BSC NURSING BIOLOGY

1. स्तनियों का युग किस युग को कहा जाता है ?

...Answer is A) सीनोजोइक महाकल्प

2. मानव जाति में कितने गुणसूत्र होते है ?

...Answer is C) 46

3. पृथ्वी (जीवन) की उत्पत्ति किस काल में हुई थी ?

...Answer is D) आर्कियोजोइक महाकल्प

4. होमो सेपियन्स का विकास हुआ था ?

...Answer is C) प्लिस्टोसीन में

5. सबसे पुराना प्रागैतिहासिक मानव जीवाश्म था ?

...Answer is A) रामापिथेकस

6. जीवन की उत्पत्ति कहाँ हुई थी ?

...Answer is B) जल में

7. जीवन का आधार है –

...Answer is A) न्यूक्लिक अम्ल

8. मनुष्य का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर खड़ा होकर चला –

...Answer is D) ऑस्ट्रेलोपिथेकस

9. जावा मानव का जैविक नाम है –

...Answer is B) होमो इरेक्टस

10. वह जीवाश्म मानव, जिसने सर्वप्रथम गुफाओं की चट्टानों पर चित्र बनाए | उसका नाम है –

...Answer is C) क्रो-मैगनॉन मानव

11. निम्न में से किसे आधुनिक मानव का सीधा पूर्वज माना जाता है ?

...Answer is A) होमो इरेक्टस

12. जावा मानव की कपाल क्षमता थी –

...Answer is A) 900 cc

13. मानव तथा आदिमानव के बीच में कौन-सी कड़ी है ?

...Answer is B) ऐप मानव

14. निम्न में से किसमें जीव नहीं था ?

...Answer is A) एजोइक महाकल्प

15. एक शिशु में जन्म के समय छोटी सी पुच्छ है, यह दर्शाता है –

...Answer is C) पूर्वजता